
BIHAR के राजगीर के नीमा गांव में बनने वाली FILM CITY का काम एक बार फिर तेज हो गया है। करीब 20 एकड़ में बनने वाले इस शहर के लिए जमीन अधिग्रहण का काम पूरा हो चुका है।
अब अगले महीने से इसके निर्माण का काम शुरू हो जाएगा। इससे पहले प्रदेश में नई फिल्म नीति बनाई जाएगी ताकि इस नीति पर फिल्म सिटी का विकास किया जा सके।
भूमि अधिग्रहण पूरा
इस प्रोजेक्ट को लेकर कला संस्कृति एवं युवा संस्कृति मंत्री डॉ आलोक रंजन ने कहा कि फिल्म सिटी बनाने के लिए भूमि अधिग्रहण का काम पूरा हो चुका है।
advertisement
बहुत जल्द फिल्म पॉलिसी बनाने का काम शुरू हो जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी इसे लेकर मुख्य सचिव को निर्देश दिए हैं।
![]() |
Film policy will be made keeping in mind the employment |
फिल्म नीति पर अध्ययन
उन्होंने कहा कि कला संस्कृति एवं युवा विभाग ने नई फिल्म नीति बनाने के लिए विभागीय बैठक भी की है। जिसमें अन्य राज्यों की फिल्म नीति का भी अध्ययन किया गया है। स्टूडियो के अलावा होटल, डॉरमेट्री ऑफिस समेत अन्य सुविधाएं होंगी। इसमें करीब 142 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
advertisement
बिहारी कलाकार भी हैं संपर्क में
कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के अनुसार बिहार के उन अभिनेताओं, अभिनेत्रियों और निर्देशकों से विभाग संपर्क कर रहा है जिन्होंने बिहार के बाहर अपनी पहचान बनाई है और कई बिहारी कलाकारों ने विभाग से संपर्क किया है।
बहुत जल्द विभाग इन सभी कलाकारों के लिए गेट-टू-गैदर का आयोजन करेगा। जिसमें फिल्म पॉलिसी बनाने को लेकर चर्चा होगी।
रोजगार में ध्यान में रखकर बनायी जायेगी फिल्म नीति
![]() |
Land acquisition work completed for the construction of Film City in Bihar |
नयी फिल्म नीति में इस बात का पूरा ध्यान रखा जायेगा कि बिहार के युवाओं को रोजगार से जोड़ा जा सकें। दूसरे राज्यों से बिहार में फिल्म बनाने वालों को सुविधाएं दी जायेगी।
साथ ही बिहार के लोग यहां फिल्म बनाना चाहेंगे, तो उनके लिए किस तरह से बिहार सरकार अपना सहयोग करेगी। इन सभी बिंदुओं को नयी फिल्म नीति में जोड़ा जायेगा।
मुख्यमंत्री ने दिया निर्देश
अधिकारियों के मुताबिक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक सप्ताह पूर्व मुख्य सचिव और अपर मुख्य सचिव वित्त को निर्देश दिया है कि फिल्म नीति बनाने को लेकर काम तेज करें। इसको लेकर कला संस्कृति एवं युवा विभाग के साथ जल्द बैठक करें, ताकि काम को तेजी से पूरा किया जा सकें।
क्या-क्या होगा फिल्म सिटी में?
फिल्म सिटी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा.जिसमें आर्ट गैलरी,लिमेशन,शूटिंग थियेटर, स्टूडियो फैसिलिटी, टोटल प्रोजेक्टर, डिजिटल कैमरा, अत्याधुनिक सुव्यवस्थित लैब, फिल्म स्क्रीनिंग लैब, ग्रीन स्क्रीन स्टूडियो, डिजिटल प्रोजेक्टर, थियेटर आदि सुविधाओं से यह फिल्म स्टूडियो लैस होगा।
📣 Bgs Raw is now available on Facebook, Telegram, and Google News. Get the more different latest news & stories updates, also you can join us for WhatsApp broadcast ... to get updated!