छोटे पर्दे की मशहूर एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) ‘नागिन’ का किरदार निभाकर घर-घर में अपनी खास पहचान हासिल कर चुकी हैं. वह हमेशा ही अपने स्टाइलिश अंदाज और फेशन सेंस के कारण छाई रहती हैं. करिश्मा बेशक एक्टिंग के दम पर खास मुकाम हासिल नहीं कर पाई हैं, लेकिन इसके बावजूद भी वह लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी रहती हैं. आज करिश्मा के चाहने वाले दुनियाभर में मौजूद हैं. लोग उनकी एक झलक के दीवाने रहते हैं.
हाल ही में शादी के बंधन में बंधी हैं करिश्मा
करिश्मा पिछले कुछ समय से अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. गौरतलब है कि करिश्मा बीती 5 फरवरी को लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड वरुण बंगेरा के साथ शादी के बंधन में बंधी हैं. शादी के बाद भी वह लगातार अपने चाहने वालों से रूबरू हो रही हैं. अब उन्होंने अपने लेटेस्ट फोटोशूट की झलक दिखाई है, जिसमें वह शिमरी ट्रांसपेरेंट गाउन पहने नजर आ रही हैं.