From Katrina Kaif to Neha Dhupia, this top 6 actresses has worked in B-grade films.
Bollywood stars are the most popular celebs in the country. Actually, the fans take great interest in knowing every little and big thing related to them. Due to this he always remains in the headlines for some reason or the other.
बॉलीवुड स्टार्स देश के सबसे लोकप्रिय सेलेब्स होते हैं. दरअसल फैन्स उनसे जुडी हर छोटी बड़ी चीजें जानने में काफी रूचि लेते हैं. जिसके कारण वह किसी न किसी कारण हमेशा सुर्ख़ियों में बने रहते हैं. बॉलीवुड में कुछ ऐसी भी एक्ट्रेस हैं जो अपने बोल्ड अंदाज के लिए मशहूर हैं. लेकिन आज इस लेख में हम 6 ऐसी टॉप अभिनेत्रियों के बारे में जानेगे, जो अपने करियर के दौरान बी ग्रेड फिल्मों में काम कर चुकी हैं.
Nagma

नगमा ने साल 1990 में सलमान खान के साथ बागी फिल्म से डेब्यू किया था. जिसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक से बढ़कर एक कई सुपरहिट फ़िल्में की. लेकिन बेहद कम लोग ये जानते होंगे कि बॉलीवुड में खुद की पहचान बनाने से पहले उन्होंने कई बी ग्रेड फिल्मों में काम किया था.
Katrina Kaif

कैटरीना कैफ का नाम इस सूची में देखकर कई लोगों को हैरानी हो सकती हैं लेकिन बेहद कम लोग ये जानते होंगे कि कैटरीना ने साल 2003 में बी ग्रेड फिल्म बूम से डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन और गुलशन ग्रोवर कैसी दिग्गज एक्टर भी थे.
Mamta Kulkarni

90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री ममता कुलकर्णी ने अपने करियर में इंडस्ट्री के कई बड़े स्टार्स के साथ काम किया हैं. लेकिन उनके करियर में एक ऐसा मोड़ भी आया था. जब उन्होंने बी ग्रेड फिल्मों में भी काम किया था. साल 2000 में ममता ‘आई डिवाइन टेंपल खजुराहो’ नाम की बी ग्रेड फिल्म में नजर आई थी.
4) नेहा धूपिया

पूर्व मिस इंडिया रही नेहा धूपिया ने कई बॉलीवुड फिल्मो में काम करने के साथ-साथ बी ग्रेड फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. नेहा साल 2005 में शीशा नाम की बी ग्रेड फिल्म में नजर आई थी.
Archana Puran Singh

अर्चना पूरण सिंह ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया हैं लेकिन वर्तमान में वह ‘कपिल शर्मा शो’ में जज की कुर्सी पर ठहाके लगाती हुई नजर आती हैं. लेकिन बेहद कम लोग ये जानते होंगे कि उन्होंने कई बी ग्रेड फिल्मों में काम किया हैं. साल 1994 में वह बी ग्रेड फिल्म ‘रात के गुनाह’ में दिखाई दी थी.
Isha Koppikar

ईशा कोप्पिकर एक ऐसी अभिनेत्री हैं जो अपने बोल्ड अंदाज़ और जबरदस्त डांस स्किल के लिए मशहूर रही हैं. इस अभिनेत्री ने कई बड़ी बॉलीवुड फिल्मों में काम करने के साथ-साथ बी ग्रेड फिल्मों में भी काम किया हैं.
Stay tuned to Bgs Raw for the latest scoops and updates from Bollywood, TV, Bloggers, Influencers, and Web-creators. Click to join us on Facebook, Whats App, and Instagram. Also, follow us on our Manoranjan Group for the latest updates.